Former Australia wicket-keeper Ian Healy has launched a scathing attack on the team that lost to an injury-ravaged India in the recently-concluded Test series, accusing it of lacking commitment while questioning skipper Tim Paine's leadership and skills behind the stumps.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने मेज़बान ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की इस हार के बाद अगर सबसे ज्यादा ठीकरा किसी पर फोड़ा जा रहा है तो वो है ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम पेन पर। टीम पेन इन दिनों अपने ही लोगों के निशाने पर आ गए हैं। कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी कप्तानी यहां तक की उनकी विकेटकीपिंग पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। अब टीम पेन एक और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के निशाने पर है।
#INDvsAUS #Border-GavaskarTrophy #TimPaine